Wednesday, 9 January 2019

#Positive_Affirmations

#Positive_Affirmations
#Positivity
मेरी सोच सकारात्मक है.

मेरा आत्मविश्वास अडिग है.

मैं अपने गुस्से का सकारात्मक प्रयोग करता हूँ.

मेरे मन के सभी विकार सकारात्मकता में बदलते जा रहे हैं.

मेरे अंदर जीवन के हर दुःख सहने की अपार क्षमता है.

मेरे जीवन में जो जैसा है, वो मेरे भले के लिए ही है.

मैं अपने जीवन की हर परिस्थिति को स्वीकार करता हूँ.

मेरे आस पास अच्छा, सकारात्मक और सुन्दर वातावरण है.

मैं खुशी और धन पाने के काबिल हूँ.

मैं प्यार बांटने और प्यार पाने में विश्वास रखता हूँ.

मैं अपने जीवन के हर पल से संतुष्ट हूँ.

मेरा डर मेरी आशाओं में परिवर्तित होता जा रहा है.

मैं अपनी पुरानी गलतियों से सीख रहा हूँ.

मैं अपनी गलतियों के लिए अपने आपको माफ कर चुका हूँ.

मुझे खुश रहने का पूरा हक्क है.

मैं अपनी गलती से कुछ न कुछ ज़रूर सीखता हूँ.

मैं अपने जीवन के प्रति बहुत flexible हूँ.

मेरी सभी विचार और भावनाएं मेरे control में हैं.

मेरा आत्म-विश्वास दृढ़ है.

मैं अपने जीवन में जो भी करता हूँ, best करता हूँ.

मैं हमेशा सही निर्णय लेता हूँ.

मैं जो भी positive सोचता हूँ, वो हो जाता है.

मैं अपनी हर ज़िम्मेदारी को बहुत अच्छे तरीके से निभाता हूँ.

from Whatsapp